शिकोहाबाद: बाइक सवार दो युवकों ने होटल स्वामी पर बोला हमला, नकदी छीनी

शिकोहाबाद। होटल को बढ़ा कर घर आ रहे होटल स्वामी पर पीछे से आए बाइक सवार दो युवकों ने हमला बोल दिया। जिसमें उनके चोट आई। घटना के बाद बाइक सवार उनके हाथ में लगे थैले में रखे 8200 रुपये छीन कर भाग गये। पीड़ित ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी।

आवास विकास कॉलोनी निवासी अमित राठौर बोझिया के पास ढावा चलाता है। बुधवार को रात 12 बजे के करीब ढाबा बढ़ा कर अपने घर बाइक से आ रहा था। तभी उसका पीछा करते हुए आए दो युवकों ने उसे बोझिया कट के समीप रोक लिया और उस पर तेज धारदार हथियार से हमला कियाजिससे उसकी बांह में से खून निकलने लगा। इस दौरान हमलावरों ने उसके हाथ में लगे बैग से उसमें रखे 8200 रुपये निकाल लिए और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।

पीड़ित ने रात में ही घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया है। पीड़ित अमित ने बताया कि उस पर पूर्व में भी कुछ लोग जान लेवा हमला कर चुके हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। घटना सही पाये जाने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -