फिरोजाबाद: तीन माह के अन्दर 87 अपराधियों को किया जिला बदर

फिरोजाबाद। पुलिस एवं प्रशासन द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपराधियों पर शिकंजा कसा गया है। विगत तीन महीने के अंदर जिले भर में 87 अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें छह माह के लिए जिला बदर किया गया है।

एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि वर्ष 2023 में 01 जनवरी से अब तक जिलाधिकारी रवि रंजन और उनके द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु वर्ष 2023 में 87 अपराधियों को 06 माह के लिये जिला बदर किया गया है। एसएसपी ने आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों से अपराध का रास्ता छोड़ने की भी अपील की है। एसएसपी ने बताया कि जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने हेतु वर्ष 2023 में अब तक 87 अभियुक्तों को 06 माह के लिये जिला बदर किया गया है। जिला बदर अवधि के दौरान जनपद में प्रवेश या कही भी पाये जाने पर कठोर वैधानिक कार्वयाही की जायेगी।

थाना उत्तर से 07, थाना दक्षिण से 06, थाना रामगढ से 10, खाना रसूलपुर से 07, थाना टूंडला से 01, थाना नारखी से 04, थाना पचोखरा से 02, थाना मटसेना से 06, थाना लाइनपार से 05, थाना बसई मोहम्मदपुर से 01, थाना मक्खनपुर से 05, थाना जसराना से 01, थाना एका से 03, थाना फरिहा से 07, थाना सिरसागंज 08, थाना नसीरपुर से 03 एवं थाना नगला खंगर से 02 कुल 87 अभियुक्तों को अब तक जिलाबदर किया गया है। इसी क्रम में फिरोजाबाद पुलिस द्वारा 80 अपराधियों पर गुन्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी है एसएसपी ने कहा कि भविष्य में किसी भी खुरापाती तत्व द्वारा कोई भी आपराधिक गतिविधि की जायेगी तो उसके विरुद्ध इसी तरीके से कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -