फिरोजाबाद: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाने से विवाहिता की मौत

-पति, सास व ससुर सहित पांच लोगों के विरूद्व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्रांर्गत भीमनगर में एक तीस वर्षीय महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर जान दे दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आई है। वहीं मृतका के मायका पक्ष द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने ससुरालीजनों के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया है।

शैवी (30 वर्ष) निवासी भीमनगर थाना दक्षिण ने सदिग्ध परिस्थितियों में घर में बने अपने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। घटना गत दिवस देर शाम की है। घटना के बाद ससुरालीजन घबरा गये। सूचना मिलने पर थाना दक्षिण पुलिस मौके पर पहुंची। आवश्यक कार्रवाई के बाद थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेजा।

वहीं घटना के बारे में जानकारी होते ही मृतका के मायका पक्ष के लोग भी शनिवार की सुबह जिला अस्पताल परिसर स्थित पोस्टमार्टम गृह पहुंच गये। मायका पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति, सास-ससुर और जेठ आदि पांच लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर कराया है।

एसओ दक्षिण राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि मृतका की शादी लगभग सात साल पहले हुई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया है।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -