फिरोजाबाद: पेड़ पर लटका मिला युवक का शव

फिरोजाबाद। थाना मटसेना क्षेत्रांर्गत एक युवक ने खेत जाकर फंदा लगाकर जान दे दी। युवक मोडा गांव में हलवाई की दुकान पर काम करता था। मौके पर पहुंची थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आई।

उपेद्र (28 वर्ष) निवासी सौरामगढी अलहदादपुर ने शनिवार की तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में खेत पर लगे पेड़ से फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह शौच आदि क्रियाओं के लिये घर से निकले ग्रामीणों ने जब युवक का शव पेड़ से लटका देखा। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गये। सूचना मिलने पर पहुंची थाना मटसेना पुलिस आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आई।

पुलिस ने बताया कि युवक घर से दूर गांव मोडा में किसी हलवाई की दुकान पर काम करता था। तथा कल शाम को घर आया था। अचानक हुई घटना के बारे में परिजन पुलिस को कोई खास जानकारी दे पाये। खुद परिजन भी युवक की मौत को लेकर अचंभित थे। वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के शव को परिजनों के सुपुर्द किया है। थाना प्रभारी मटसेना मोहर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -