फिरोजाबाद: नवविवाहिता की मौत, पति समेत पांच पर मुकदमा

-घर में शव छोड़कर फरार हुए ससुरालीजन

फिरोजाबाद। थाना मटसेना क्षेत्र में एक नवविवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुरालजन शव को मौके पर घर में छोड़कर फरार हो गए। मैनपुरी निवासी विवाहिता के मायका पक्ष ने ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न व उपचार कराने में लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के विरूद्व मुकदमा दर्ज किया है।

रौली उर्फ प्रीति (25वर्ष) पत्नी देवेश निवासी दत्तावली थाना मटसेना की रविवार देर रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ससुरालीजन शव को घर में छोड़कर भाग गए। पड़ोसियों की सूचना पर थाना मटसेना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आई। पुलिस का कहना है कि मृतका गर्भवती थी। प्रसव संबंधी कई बीमारी के बाद भी ससुरालीजनों ने उसका उपचार अथवा चिकित्सा संबंधी कार्यों में लापरवाही की।

वहीं सूचना मिलने पर मृतका के मैनपुरी निवासी मायका पक्ष के लोग भी पोस्टमार्टम गृह पहुंच गये। मायका पक्ष ने मृतका के पति देवेश समेत पांच लोगों के विरूद्व मामला दर्ज कराया है। शव को पोस्टमार्टम के मायका पक्ष के सुपुर्द किया है।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -