फिरोजाबाद: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाने से विवाहिता की मौत

-भाई की तहरीर पर थाना रसूलपुर पुलिस ने नौ लोगों के विरूद्व मामला किया दर्ज

फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्रांर्गत नगला खंजा (मोतीनगर) में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आई। वहीं मृतका के भाई ने ससुराल पक्ष के नौ लोगों के विरूद्व दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शिल्पी (30वर्ष) पत्नी अजयदीप उर्फ बबलू निवासी नगला खंजा (मोतीनगर) ने सोमवार की देर रात की घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना रसूलपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा।

वहीं सूचना मिलने पर मृतका के मायका पक्ष आवास विकास कॉलोनी इटावा निवासी के लोग भी मौके पर पहुंचे। मायका पक्ष ने मृतका की मौत को लेकर सवाल खड़े किये। मृतका के भाई मनोज कुुमार की तहरीर पर थाना रसूलपुर पुलिस ने ससुराल पक्ष के नौ लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या व उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है।

एसओ रसूलपुर कमलेश सिंह के मुताबिक मामला दर्ज कर पड़ताल की जा रही है। शव को परिजनों के सुपुर्द किया है। बताया गया है कि मृतका की एक ढाई साल की बेटी भी है।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -