फिरोजाबाद: पशुओं से भरी डीसीएम अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई, दो लोगों की मौत

फिरोजाबाद। राजा के ताल के सामने शुक्रवार की तड़के एक तेज गति कैंटर डिवाइडर से टकरा गया, हादसे में दो पशु व्यवसायों की मौत हो गई, जबकी तीन गंभीर रूप से घायल हो गएकैंटर में लड़ी दो भैंस भी मर गई, चार घायल हैं।

घटना शुक्रवार तड़के करीब 3:30 बजे की है कुछ पशु व्यापारी हरियाणा प्रांत के जींद से भैंस लाडकर कर कानपुर जा रहे। कैंटर राजा के ताल के सामने नए हाईवे के ओवर ब्रिज पर जरौली कट के निकट डिवाइडर से टकरा गया हादसे में पशु व्यापारी विमल कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह नगला सदा रूरा जिला कानपुर, संदीप पुत्र रामसेवक निवासी रोशन गाँव के अवसर पर ही मौत हो गई।

जबकी रामसेवक पुत्र शिवनारायण, प्रभात पुत्र जुगलराज और सुनील पुत्र जगतनारायण निवासी रूरा कानपुर सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे में दो भैंस भी मर गई, सूचना मिलाने पर थाना टुंडला पुलिस मौके पर पहुंची।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -