फिरोजाबाद: हाईटेंशन बिजली के तार से चिपक कर किसान की मौत

फिरोजाबाद। शुक्रवार को शौच क्रिया के लिये खेत की ओर जा रहे एक वृद्व किसान की बिजली के तार से चिपक कर मौत हो गई। जानकारी मिलने पर परिजन खेत की ओर दौड़े। परिजनों की सूचना पर थाना एका पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आई।

थाना एका के वैभवपुर निवासी रनवीर सिंह (65 वर्ष) शुक्रवार रनवीर सिंह नित्य की भांति शौच क्रिया के लिये खेतों की ओर गये थे। रास्ते में वे सड़क पर पड़े हाईटेंशन बिजली के तार से चिपक गये। बिजली करंट लगने से रनवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। किसी ग्रामीण की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। वृद्व किसान की मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में चीत्कार मच गई।

वहीं सूचना मिलने पर थाना एका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आई। एसओ एका अंजीश कुमार के मुताबिक किसान रनवीर सिंह के शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। परिजनों की ओसे घटना के बाबत कोई तहरीर नहीं दी गई है।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -