फिरोजाबाद: चनौरा कट पर कार हादसा में एक की मौत, दो घायल

फिरोजाबाद। नया बाईपास मार्ग पर चनौरा कट के समीप तेज रफ्तार कार ओवरटेक के दौरान आगे जा रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई। हादसा में कार सवार एक व्यक्ति की मौत गई। जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। थाना पुलिस के अनुसार तीन लोग दिल्ली से छत्तीसगढ़ प्रांत जा रहे थे।

मिनील रंजन (51) निवासी बिल्थी रोड केदारपुर अंबिकापुर छत्तीसगढ़ अपने साथी गिरीश (51) और चालक प्रकाश (33) के साथ दिल्ली से छत्तीसगढ़ जा रहे थे। नया बाईपास मार्ग चनौरा के निकट कार ओवरटेक करने के चक्कर में आगे चल रहे किसी अज्ञात भारी वाहन से टकरा गई। हादसा में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। देर रात करीब साढ़े बारह बजे हुये हादसा के बाद थाना रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची। तथा घायलों को जिला अस्पताल लेकर आई। जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने मिनील रंजन को मृत घोषित कर दिया।

जबकि गंभीर रूप से घायल गिरीश और प्रकाश को उपचार के लिये भर्ती किया गया है। घायल गिरीश ने बताया कि वे सभी दिल्ली मे कारोबार करते हैं। मिनील रंजन के किसी परिजन की मौत हो जाने पर अपने गांव केदारपुर जिला अंबिकापुर छत्तीसगढ़ जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही हादसा हो गया। वहीं पुलिस ने मिनील के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाने के साथ ही परिजनों को सूचना भेजी है।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -