-मौके पर पहुंची थाना दक्षिण पुलिस, सुबह हुआ समझौता
फिरोजाबाद। नव निर्वाचित पार्षदों के स्वागत समारोह के बाद मौहल्ला कोटला पजाबा में एक भाजपा समर्थक और आसपास के लोगों में विवाद हो गया। मामला तूल पकड़ता इससे पूर्व थाना दक्षिण पुलिस मौके पर पहुंच गई। देर रात तक चले हंगामा के बाद सुबह दोनों पक्षो में समझौता हो गया।
सोमवार रात करीब 11 बजे की है। थाना दक्षिण क्षेत्रांर्गत वार्ड संख्या 39 से निर्वाचित पार्षद श्याम सिंह और वार्ड संख्या 40 से निर्वाचित देशदीपक यादव का मोहल्ला कोटला निवासी भाजपा समर्थक नासिर ने स्वागत किया था। कोटला मोहल्ला में हुये स्वागत के दौरान कुछ बसपा समर्थकों और भाजपा समर्थकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। कहासुनी बढ़ने पर वहां मौजूद लोगों ने थाना दक्षिण पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देख आपस में वाद-विवाद करने वाले लोग इधर उधर हो गये।
हालांकि पुलिस ने मामले में एक पक्ष से तहरीर भी ले ली। लेकिन सुबह कार्रवाई से पूर्व ही दोनों पक्ष एक राय होकर थाना पहुंचे। जहां क्षेत्र के बुजुर्गो व सभ्रांत लोगों ने दोनों में आपस में समझौता करा मामले का पटाक्षेप करा दिया। एसओ दक्षिण राजेश पांडेय ने बताया कि मामूली बात पर विवाद हुआ था। सुबह दोनों पक्षों ने आपस में शांति बनाये रखने के आश्वासन पर समझौता कर लिया।