फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्रांर्गत बाइक की टक्कर लगने से एक 58 वर्षीय वृद् की मौत हो गई। मृतक इंदुमई चैराहा पर किसी ऑटो रिक्शा के इंतजार में खड़ा था। इसी दरम्यान तेजगति मोटर साईकिल ने उसे टक्कर मार दी।
थाना जसराना के गांव अतुर्रा निवासी दुर्गपाल (58 वर्ष) मंगलवार दोपहर को किसी कार्यवश थाना मक्खनपुर आया था। गांव वापस जाने के लिए इंदुमई चोराहा पर वाहन का खड़े होकर इंतजार कर रहे थे। इसी दरम्यान अचानक एक तेजगति अनियंत्रित बाइक ने वृद् को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
गंभीरावस्था मे उपचार को जिला अस्पताल लाए। यहां उपचार के दौरान वृद् की मौत हो गई। परिजन ने घटना के बाबत पुलिस को सूचना दी है। शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है।