फिरोजाबाद। बुधवार रात को थाना उत्तर क्षेत्र में एक बीएससी का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर झूल गया। परिजनों को घटना की जानकारी सुबह हुई। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
हिमांशु (18) निवासी कबीरनगर थाना उत्तर का निवासी था। हिमांशु बुधवार की रात को छत पर बने कमरा सो गया था। रात में हिमांशु ने संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी को फंदा बनाकर पंखा से लटक गया। परिजनों को घटना की जानकारी सुबह हुई। जब काफी देर तक हिमांशु अपने कमरा से बाहर नहीं निकला तो परिजनों को चिंता हुई। कमरा के अंदर दृश्य देख परिजनों की चीख निकल गई।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना उत्तर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आई। थाना पुलिस के अनुसार युवक बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र था। बुुधवार की सुबह अपने पिता को दिखाने किसी चिकित्सक के पास आगरा भी गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया है।