-थाना लाइनपार क्षेत्रांर्गत बुधवार की रात नौ बजे की घटना
-पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मामला किया दर्ज, युवती का मेडीकल कराया
फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्रांर्गत बुधवार की रात करीब नौ बजे अपने पिता की सिलाई की दुकान पर बैठी एक युवती पर एक सिरफिरे ने ज्वलनशील कैमीकल से भरी बोतल फेंक दी। कैमीकल की छींटे युवती के पैर व शरीर के अन्य हिस्सों पर पड़ी जिससे वह झुलस गई। घटना की सूचना मिलने पर थाना लाइनपार पुलिस मौके पर दौड़ी। तथा मामले की पड़ताल की। पुलिस फॉरेसिंग टीम भी मौके पर पहुंची। थाना पुलिस के अनुसार बोतल में वॉशरूम साफ करने में प्रयुक्त कैमीकल होने का संदेह है। पीडिता का पुलिस ने मेडिकल कराया है। युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने थाना उत्तर क्षेत्र निवासी एक युवक सहित तीन के विरूद्व मामला दर्ज कर पडताल शुरू कर दी है।
बुधवार की रात करीब नौ बजे थाना लाइनपार क्षेत्रांर्गत एक मौहल्ला निवासी एक युवती अपने पिता की सिलाई व कॉस्मेटिक की दुकान पर बैठी थी। इसी दरम्यान वहां पर आये दो युवकों में से एक ने युवती के ऊपर ज्वलनशील कैमीकल से भरी बोतल उछाल दी। बोतल गिरते ही उसमें से भरा कैमीकल छिटक गया। कैमीकल की बूंदे पड़ने के कारण युवती के हाथ-पैर पर पड़ी। युवती के चिल्लाने पर आसपास खड़े लोग मौके लेकिन युवक व उसका साथी तब तक वहां से रफुचक्कर हो गये। घटना की सूचना मिलते ही थाना लाइनपार पुलिस और फॉरेसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। थाना पुलिस के अनुसार बोतल में मिला तरल पदार्थ का अंश वॉशरूम साफ करने में प्रयुक्त कैमीकल होने का संदेह है। फिर भी जांच की जा रह ही है। वहीं थाना पुलिस ने युवती की तहरीर पर थाना उत्तर क्षेत्रांर्गत मौहल्ला गंज निवासी कपिल नामक युवक व उसके भाई के अलावा अभि यादव नामक युवक पर एसिड फेंकने का आरोप लगाते हुये पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवती का मेड़ीकल कराया है।
-सात मई को थाना उत्तर पुलिस ने दर्ज की थी छेडखानी की रिपोर्ट
युवती के परिजनों द्वारा दी जानकारी के मुताबिक थाना उत्तर क्षेत्र के मौहल्ला गंज निवासी कुछ युवक उसे आये दिन परेशान करते थे। इसी कारण युवती ने आर्यनगर में कोचिंग जाना भी बंद कर दिया था। इस मामले में गत सात मई को थाना उत्तर पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज की थी। लेकिन आरोपियों पर कार्यवाही नहीं होने से युवकों के हौंसले बुलंद हो गये।
सूचना के तुरंत बाद ही मौके पर पहुंच कर घटना की पड़ताल की गई है। युवती की तहरीर पर तीन युवकों के विरूद्व मामला दर्ज किया गया है। पड़ताल की जा रही है। युवती का मेडीकल भी कराया गया है। कैमीकल भी जांच कराई जा रही है। मेडीकल रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
-जगदंबा सिंह एसओ लाइनपार