फिरोजाबाद। दहेज लोभियों ने दहेज की खातिर एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। मायका पक्ष ने पति, सास, ससुर समेत पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने दहेज में 50 हजार रुपये मांगे जाने का भी आरोप लगाया है।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव सिकेरिया निवासी विशाल कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दो साल पहले अपनी बहन इसले देवी की शादी थाना नारखी के गांव शखावतपुर निवासी रोहित कुमार के साथ हैसियतानुसार दान दहेज देकर की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ससुरालीजन उसे 50 हजार रुपये लाने के लिए परेशान करते थे। कई बार उसके साथ मारपीट भी की गई।
गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे ससुरालीजनों द्वारा उसके साथ मारपीट करते हुए गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई। मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति रोहित कुमार, सास गुड्डी देवी, ससुर राकेश कुमार, जेठ राहुल, जिठानी सोनम देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इस मामले में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार पांडे का कहना है कि तहरीर के आधार पर ससुरालीजनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।