फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में एक शिक्षक के मकान से चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ है।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शिक्षक राजेश मौर्या अपने परिजनों के साथ रिश्तेदारी में गए थे। तीन मई की रात में ताला तोड़ कर मकान में घुसे चोर लैपटाप, 80 हजार रुपये और लाखों रुपये कीमत के गहने चोरी कर ले गए थे।
मकान स्वामी के अगले दिन लौटने पर घटना का पता चला था। घटना में शामिल राजू खां निवासी मक्का कालोनी रामगढ़, राजा, शिवम निवासीगण चनौरा उसरा रामगढ़ को शुक्रवार रात उत्तर थाने की पुलिस ने नगला पान सहाय की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर चोरी गया माल बरामद किया गया है।
शनिवार को तीनों आरोपित जेल भेजे गए। मास्टरमाइंड राजू पर 24, राजा पर छह और शिवम पर दो प्राथमिकी दर्ज हैं। वार्ता के दौरान सीओ सिटी कमलेश कुमार, इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा उपस्थित थे।