-थाना बसई मुहम्मदपुर के शंकरपुर पुल के नजदीक ऑटो रोककर दिया घटना को अंजाम
-महिला ने पति व जेठ पर लगाया आरोप, पुलिस मामले को बता रही संदिग्ध
फिरोजाबाद। फतेहाबाद आगरा से तारीख करके लौट रही एक महिला के ऊपर तेजाब (ज्वलनशील पदार्थ) फेंक दिया। महिला ने अपने पति व जेठ पर तेजाब फेंकने का आरोप लगाया है। महिला की माने तो उसका पति व ससुरालीजनों से दहेज व मारपीट का मुकदमा चल रहा है। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया है। प्राथमिक जांच में पुलिस मामले को संदिग्ध बता रही है।
घटना मंगलवार दोपहर की है। थाना बसई मुहम्मदपुर के एक गांव निवासी महिला सुषमा देवी निवासी गाजीपुर का अपने ससुरालीजन के साथ दहेज की मांग और मारपीट का मुकदमा तहसील कोर्ट फतेहाबाद में चल रहा है। महिला अपने पिता के साथ सोमवार को फतेहाबाद तारीख करने गई थी। वहां से लौटते वक्त जैसे ही ऑटो सवार महिला शंकरपुर पुल पर पहुंची। महिला का आरोप है कि उसी दौरान पति राघवेंद्र और जेठ पंकज निवासी ताजगंज आगरा ने बातचीत करने के बहाने ऑटो रूकवा लिया। बातचीत के दौरान तेजाब (ज्वलनशील तरल पदार्थ) उसके ऊपर फेंक कर फरार हो गए। इसकी सूचना थाना बसई मुहम्मदपुर पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने महिला का चिकित्सीय परीक्षण कराया है। पुलिस ने महिला से घटना के बाबत तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।
एसओ बसई मुहम्मद कृपाल सिंह के मुताबिक महिला पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का मामला प्रकाश में आया है। जांच की जा रही है। महिला के शरीर में कोई भी जलने या कपड़े पर तेजाब जैसी कोई केमिकल फेंकने के निशान नहीं मिले हैं।