फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शुक्रवार देर रात को दो महिलाओं ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाई।
सरिता (24) पत्नी शशि कपूर निवासी शेखपुरा थाना खैरगढ़ की शुक्रवार देर शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगाकर जान दे दी। परिजन ने बताया कि महिला ने परिवारिक कलह के चलते आत्मघाती कदम उठाया। वहीं घटना के बाद ससुरालीजन मौके से फरार हो गये। मौके पर पहुंची थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लाई। थाना प्रभारी खैरगढ़ ने बताया कि इस मामले में मृतका के परिजन की शिकायत पर पति व सास-ससुर सहित नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मृतका की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी।
वहीं एक अन्य घटना में सलमा (30) निवासी निवासी सखावत पुर थाना नारखी की भी संदिग्ध परिस्थितियों में फंदा लगने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना नारखी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई। घटना के संबंध में मृतका के मायका पक्ष ने पुलिस को तहरीर दी है।