फिरोजाबाद: पुलिस ने दो वाहन चोरों को धरा, पांच बाइक बरामद

फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिल बरामद की है।

थाना प्रभारी उत्तर कमलेश सिंह हमराह के साथ जलेसर रोड पर चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस ने झील की पुलिया से दो लोगों से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस ने थाने में जब उनसे सख्ती सो पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दो चोरी की बाइक नगला पान सहाय के समीप एक खंडहर नुमा मकान में रखी हैं। पुलिस ने उनके साथ जाकर वहां से दो मोटरसाइकिल बरामद की है।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के नाम अमृतलाल उर्फ मुरारी लाल पुत्र हुकुम सिंह निषाद निवासी नगला बिना थाना बसई मोहम्मदपुर हाल निवासी दतौजी थाना लाइन पार तथा मुकेश पुत्र रामजीलाल निषाद निवासी शंकरपुर बताया है।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -