शिकोहाबाद: थाना और आबकारी पुलिस ने शराब की फैक्ट्री पकड़ी, एक गिरफ्तार

-64 लीटर कच्ची शराब सहित बड़ी मात्रा में सामान बरामद

शिकोहाबाद। शिकोहाबाद पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही में गिहरा काॅलोनी में छापामार कार्यवाही की गई। इस दौरान शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 64 लीटर कच्ची शराब, यूरिया व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये।

प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्यवाही की गई। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर अभिषेक पुत्र धर्मेन्द्र निवासी गिहार कालौनी को गिहार कालौनी आदर्श नगर तालाव के पास बने मकान से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक के कब्जे से 64 लीटर कच्ची शराव, यूरिया, शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये। जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनयम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा गया है।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -