शिकोहाबाद। नगला खंगर के गांव कोठरा में घर पर काम कर रहे एक युवक को करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल के लिए भेज दिया।
कोठरा निवासी प्रदीप (45) बुधवार सुबह घर पर कुछ काम कर रहा था। काम करते समय उसे करंट लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जब तक परिजनों ने उसे देखा वह मृत हो चुका था। युवक की मौत की जानकारी होते ही परिवार में चीख पुकार मच गई।
सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नगला खंगर ने बताया कि एक युवक की करंट से मौत हो गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।