फिरोजाबाद: 300 ग्राम चरस में एक जेल भेजा

फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। लाइनपार पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 300 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है। लाइन प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जारहे अभियान के तहत शनिवार को एक युवक को चंद्रवार गेट के समीप से पकड़ा है। उसके कब्जे से 300 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने बताया कि आरोपी युवक छोटे पुत्र गुलाब सिंह निवासी संत नगर है। यह चरस को बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था। तभी मुखबिर की सूचना पर दबोच लिया।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -