शिकोहाबाद। थाना पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया समान बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा चोरी की घटनाओं के खुलासे हेतु चलाए गए अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रणविजय सिंह के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम ने रविबार को तीन चोर गिरफ्तार कर चोरी की घटना का सफल खुलासा किया।
पुलिस ने पकड़े गए चोरों के नाम सोनू पुत्र देवीराम, कौशल पुत्र वीरपाल और आशीष पुत्र रामप्रताप निवासी असुआ थाना शिकोहाबाद को असुआ नदिया के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो बैट्री, एक इनवेर्टर (चोरी के) बरामद किये। पकड़े गए तीनों चोरों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार करने वालो में प्रभारी निरीक्षक हरवेन्द्र मिश्रा, निरीक्षक अंकित मलिक, महेन्द्र सिंह, भूरी सिंह, रजनेश कुमार आदि मौजूद रहे।