शिकोहाबाद: बड़े बाबू के घर में घुस कर मारपीट, जान से मारने की धमकी

-पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की शुरू

शिकोहाबाद। नगर पालिका के बड़े बाबू ह्रदयराम के घर में बीती रात कुछ युवकों ने घुस कर गाली गलौच की और मारपीट कर दी। इतना ही नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेबर कॉलोनी निवासी लाढ़ोदेवी पत्नी ह्रदयराम यादव ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें कहा गया है कि बीती रात उनके घर पर तीन युवक आए और गाली गलौज करने लगे। उस दौरान घर पर कोई नहीं था। वह अकेली थीं। जब उन्होंने उनका विरोध किया तो उक्त युवकों ने उनके साथ खींचतान की और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि उक्त युवक उनके पति को मारने के उद्देश्य से आये हुए थे।

उन्होंने बताया कि एक युवक को उन्होंने पहचान लिया था, जबकि दो युवक को वह सामने आने पर पहचान लेगीं। तीनों युवक हाथों में तमंचा लिए हुए थे। जब उन्होंने शोर मचाया तो बाहर से उनका बेटा और देवर आ गये। जब उन्होंने युवकों को पकड़ा चाहा तो उक्त युवक तमंचा तान कर उन्हें मारने की धमकी देकर भाग गये।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -