फिरोजाबाद: चैन स्नैचिंग करने वाले दो युवक दबोचे, दो तमंचा, दो मोबाइल बरामद

-दोपहिया वाहन सवार महिलाओं का पीछा कर छीनते थे पर्स और चैन

फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस द्वारा राह चलते लोगों से लूट व छिनैती, चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह के दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक तमचा, एक पीली धातु की चेन और एक मोबाइल बरामद किया है।

प्रभारी निरीक्षक उत्तर कमलेश कुमार ने बताया कि पकड़े गये लुटेरों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे भीड़भाड़ वाली जगहों से महिलाओं का पीछा करते थे। उनके टारगेट पर दोपहिया वाहन चालक, महिलाएं अथवा वाहनों पर पीछे बैठने वाली रहती थीं। मौका मिलते ही उनकी चैन, पर्स व मोबाइल छीन कर फरार हो जाते थे।

उन्होंने बताया कि नगर में एक स्कूटी सवार महिला से पर्स छीन लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने दो आरोपी वीनेश व महेन्द्र को नगला पान सहाय की पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से राहगीरों से छीने गये दो चैन दो मोबाइन फोन, दो तमंचा बरामद किये हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -