फिरोजाबाद: रोडवेज बस न रोकने पर दबंगों ने परिचालिका को पीटा

-औरैया से दिल्ली जा रही थी रोडवेज बस

फिरोजाबाद। रविवार को औरैया से दिल्ली जा रही रोडवेज बस को न रोकने पर दबंगों ने बस के परिचालक के साथ मारपीट कर दी और सवारियों के साथ गाली गलौज कर दी। इस दौरान रोडवेज बस रसूलपुर थाने पर खड़ी रही। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इटावा के कटरा फतेह महमूद खां निवासी परिचालिका अंबिका शर्मा ने बताया कि वह दोपहर में औरैया डिपो की बस में तीन दर्जन से अधिक सवारियां लेकर औरैया से दिल्ली जा रही थीं। दो बजे जाटवपुरी के पास बस में बैठे यात्री फैजान निवासी कश्मीरी गेट रामगढ़ ने बस को रुकवाने को कहा। इस पर बस रुकी लेकिन फैजान नहीं उतरा। जब बस नगला बरी चैराहे पर पहुंचने वाली थी, तो उसने फिर से बस को रुकवाया। वहां दो सवारियां उतरीं इस बीच ट्रैफिक सिग्नल हरा होने पर चालक विवेक कुमार निवासी बमुरीपुर, औरैया ने बस को चैराहे से आगे ले जाकर रोक दिया।

वहां यात्री ने उनसे गाली गलौज करते हुए कहा कि जाटवपुरी चैराहे पर बस क्यों नहीं रोकी, विरोध करने पर उसने थप्पड़ मार दिया। कृुछ सवारियों ने भी उसकी हरकतों का विरोध किया तो उनसे भी गाली गलौज की। इस पर हंगामा हो गया। चालक बस को रसूलपुर थाने पर ले जाकर खड़ा कर दिया। पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया। परिचालिका ने उसके विरुद्व शिकायती पत्र दिया है। इस दौरान बस थाने पर 20 मिनट रुकी रही। इंस्पेक्टर भगवंत सिंह गुर्जर ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -