शिकोहाबाद। थाना पुलिस ने अलग-अलग चैकी क्षेत्र में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक कब्जे से 350 ग्राम चरस और दूसरे से एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि जिले में अपराध की रोकथाम करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने अभियान चलाया है। जिसके तहत रविवार को थाना पुलिस ने एक व्यिक्त को 350 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गये युवक का नाम मनीष निवासी सेख की सराय सिरसागंज बताया। वहीं दूसरी तरफ आफताब को एक तंमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मनीष के खिलाफ एनडीपीएस और आफताब के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा है।