-पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
-नवजात शिशु को आगरा हॉस्पीटल में भर्ती कराया, उपजार जारी
शिकोहाबाद। प्रसव के दौरान एक महिला की और मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इसके बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
सिरसागंज के गांव जरैला निवासी मिथलेश (23) पत्नी नीलेश को परिजन प्रसव पीढ़ा से परेशान होने पर हाईवे स्थित एक निजी चिकित्सालय में लेकर आए। यहां पर महिला को अस्पताल में भर्ती कर उसका ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद महिला की हालत खराब हो गई। इसके बाद अस्पताल स्टाफ भी भागने लगा। घटना के बाद परिजन शव को लेकर सिरसागंज अपने गांव पहुंचे। जबकि नवजात शिशु को आगरा एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।
उधर परिजनों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची सिरसागंज पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर शिकोहाबाद हाईवे स्थित श्याम हॉस्पीटल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया। इस संबंध में सिरसागंज प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह मलिक ने बताया कि उपचार के दौरान लापरवाही के चलते प्रसूता की मौत हो गई है। अस्पताल संचालक और स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
-नहीं सुधर रहे प्राइवेट अस्पताल संचालक
विगत माह प्रसव के दौरान कई महिलाओं की मौत के बाद भी निजी अस्पताल संचालक सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकितस्क न होने पर भी अप्रशिक्षित स्टाफ से महिलाओं का प्रसव और ऑपरेशन कराये जा रहे हैं। जिससे ऑपरेशन के दौरान लापरवाही के चलते महिलाओं की मौत हो रही है। जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस तरह के अस्पतालों पर सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। जिससे किसी और प्रसूता की मौत न हो सके।