-पीड़ित ने मीडिया के सामने आकर बयां किया अपना दर्द, कहा एक सप्ताह से नहीं जा रहे घर
शिकोहाबाद। एक किसान की जमीन पर कुछ दबंग लोगों ने कब्जा कर लिया है। इतना ही नहीं थाना पुलिस की साठगांठ से पीड़ित पक्ष पर ही मुकदमा दर्ज करा दिया है। जिसके बाद से पीड़ित किसान गांव में भी नहीं जा रहा है। आरोप है कि दबंग गांव जाते ही उसे जबरन पकड़ कर बैनामा करा लेंगें तथा उसकी हत्या करा सकते हैं। किसान के दर्द को सुन कर मीडियाकर्मियों ने इस पूरे मामले को हाईलाइट कर दिया। मामला संज्ञान में आते ही सीओ ने पीड़ित पक्ष को बुलाया है।
खैरगढ़ के गांव शेखपुर में राजवीर सिंह ने 1992 के समीप एक खेत खरीदा था। जिसमें से अन्य हिस्सेदारों ने गांव के ही कुछ और लोगों को जमीन बेंच दी। इसके बाद अब दबंग पीछे हिस्से में जमीन बैंच कर आगे की जमीन को अपनी बता रहे हैं। जिसमें किसान राजवीर की जमीन को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। जबकि उसने अपने हिस्से की जमीन नहीं बेंची है। आरोप है कि अब दबंग ने उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है। खड़ी फसल को जोतवा दिया है। इस मामले में उलटा पुलिस ने उसके बच्चों के नाम मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित के पुत्र ने बताया कि दबंग अब उसे गांव में भी नहीं घुसने दे रहे हैं। गांव के बाहर बंदूक लेकर बैठे हुए हैं। उसे डर है कि कहीं उक्त लोग उसके पिता को जबरन पकड़ कर उनसे जमीन का बैनामा ना करा लें और उसकी हत्या भी की जा सकती है। पीड़ित राजवीर और उसके बच्चों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।