शिकोहाबाद: दो बाइकों की भिडंत में पांच लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

शिकोहाबाद। मक्खनपुर थाना क्षेत्र अतंर्गत अदमपुर के समीप दो बाइकों की भिडंत हो गई। जिसमें दोनों बाइकों पर सवार पांच लोग घायल हो गये। जिसमें से तीन की हालत गंभीर है। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा। गंभीर हालत में तीन लोगों को फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।

कन्नौज के थाना क्षेत्र सौरख के गांव मलिकपुर निवासी संजू(22) पुत्र मानिकचंद्र अपने बहनोई राजू पुत्र सुरेश निवासी झलकारी नगर थाना उत्तर के साथ बाइक से शिकोहाबाद आ रहा था। तभी पीछे से नीरज (37) पुत्र दीनदयाल निवासी किरथरा मक्खनपुर, अपनी बाइक पर पत्नी रामादेवी (35) और गांव की ही कमलादेवी (50) को बाइक पर बैठा कर शिकोहाबाद की तरफ आ रहा था। तभी अदमपुर के समीप दोनों बाइकों की भिडंत हो गई। जिससे बाइकों पर बैठे सभी पांचो लोग सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी होते ही लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई

सूचना पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को लेकर अस्पताल आई। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद राजू, कमलादेवी और नीरज को गंभीर हालत में फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी होते ही घायलों के परिजन शिकोहाबाद अस्पताल पहुंच गये।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -