शिकोहाबाद। जिले की विभिन्न थाना क्षेत्र की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन लोगों को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तमंचा समेत पकड़े गये तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि जानलेवा हमले के एक आरोपी जो काफी समय से वांछित चल रहा था। पुलिस ने शनिवार को उसे मैनपुरी चैराहा सर्विस रोड पर कांशीराम कॉलोनी की तरफ मंदिर के समीप से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी का नाम पन्नालाल पुत्र सुनहरीलाल निवासी नौशेहरा बताया है।
वहीं थाना लाइनपार पुलिस ने सुनील यादव निवासी नगला विष्णु को आजाद नगर से गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक तमंचा बरामद हुआ है। वसई मोहम्मदपुर पुुिलस ने सर्वेश कुमार को तमंचा समेत गिरफ्तार किया है। पकड़े गये तीनों लोगों को पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा है।