शिकोहाबाद: नौकरी के नाम पर दो युवकों से ठगे दो लाख

शिकोहाबाद। नौकरी लगवाने के नाम पर एक व्यक्ति ने दो बेरोजगार युवकों से दो लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद एक युवक को ज्वाइनिंग लेटर दे दिया। जो फिरोजाबाद इस्लामियां इंटर कॉलेज का था, जबकि दूसरे को अभी तक कोई लैटर नहीं दिया गया है। जब पीड़ित नौकरी के लिए इस्लामियां इंटर कॉलेज पहुंचा तो उसे बताया गया कि यह लेटर फर्जी है।

अजय पुत्र जगदीश चंद्र निवासी कटरा मीरा ने थाने में तहरीर दी है। जिसमें उसने कहा है कि प्रशांत नामक युवक ने उसे नौकरी लगाने के नाम पर एक लाख रुपये मांगे। उसने कहा कि कर्मचारी विभाग में नौकरी लगवा देगा। उसकी बातों में आकर अजय और कुलदीप कुमार ने नौकरी लगवाने के लिए उसे सात जुलाई को एक-एक लाख रुपये दिए।

जबकि 24 अगस्त को प्रशांत ने कुलदीप को एक ज्वाइनिंग लेटर दिया। जो इस्लामियां इंटर कॉलेज का था। जब वह लेटर लेकर 22 सितंबर को कॉलेज पहुंचा और प्रधानाचार्य से मिला। तो प्रधानाचार्य ने बताया कि उनके कॉलेज में कोई जगह नही हैं। आपके साथ किसी ने धोखाधड़ी की है।

अजय ने बताया कि फ्राड करने वाला युवक प्रशांत कन्हैया नगर इटावा का रहने वाला है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने प्रशांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -