टूंडला: 25 लोगों से नौकरी के नाम पर पति व पत्नी ने 70 लाख ठगे

टूंडला। रेलवे में नौकरी के नाम पर 25 लोगों से लगभग 70 लाख रूपये एक पति व पत्नी ने ठग लिये। जिसकी पीड़ितों ने थाने में रिपोर्ट लिखायी है।

देवेन्द्र चैधरी पुत्र रामजीलाल निवासी नटराजपुरम् टूंडला ने लिखायी रिपोर्ट में बताया है कि वह एक रेल कर्मचारी है। विगत 2018 में जीतू ने बताया कि हासिम अली पुत्र नन्हें खां व उसकी पत्नी नसीमा परवीन निवासी निजामी वस्ती टूंडला रेलवे की बड़ी ठेकेदारी करते हैं और रेलवे में चतुर्थ श्रेणी की नौकरी लगवा देते हैं। उसने अपने रिश्तेदार व परिचित लगभग 25 लोगों को हासिम से मिलवाया।

उन सभी ने हासिम व उसकी पत्नी को तीन लाख रूपये एडवांस दिये। इसके बाद उक्त लोगों ने लगभग 70 लाख रूपया पति पत्नी ने ले लिया है। विगत 5 वर्ष से गुमराह कर वे सभी को फर्जी जोइनिंग लेटर दे देते हैं। एसएसपी फिरोजाबाद के आदेश पर थाने में पति व पत्नी के खिलाफ थाने में रिपोर्ट लिखायी गयी है।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -