फिरोजाबाद। शुक्रवार को एस.आर.के काॅलेज के ग्राउंड पर आयोजित समर क्रिक्रेट लींग में किड्स काॅर्नर एकादश और फिरोजाबाद एक्सपोर्टस इलैबिन के मध्य मैंच खेला गया। जिसमें किड्स काॅनर्र एकादश की टीम विजेता रही।
जिला वैटान्स क्रिके्रेट एसोसिएशन द्वारा स्व. रामलखन गुप्ता एवं स्व. कैलाश अग्रवाल की स्मृति में आयोजित टूर्नामेंट में किड्स काॅर्नर एकादश एवं फिरोजाबाद एक्सपोर्टस इलैबिन के मध्य मैंच खेला गया। जिसमें किड्स काॅर्नर एकादश की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओबरो में पांच विकेट के नुकसान पर 232 रनों का शानदार लक्ष्य रखा।
किड्स काॅर्नर एकादश के बल्लेबाज निशांत खरे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 122 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फिरोजाबाद एक्सपोर्टस की टीम ने सभी विकेट खोकर मात्र 110 रन ही बना सकी। इस प्रकार किड्स काॅर्नर की टीम ने 122 रनों से मैंच जीत लिया।
मैंन आफ द मैंच का पुरस्कार स्व. अमित गर्ग की स्मृति में अनिल गर्ग द्वारा प्रदत्त पीयूष गर्ग द्वारा किड्स के निशांत खरे को प्रदान किया गया।