फिरोजाबाद। जिला वैटरेन्स क्रिके्रट एसोसिएशन द्वारा स्व. रामलखन गुप्ता एवं स्व. कैलाश अग्रवाल की स्मृति में आयोजित समर क्रिके्रट लींग में बुधवार को फिरोजाबाद एकेडमी और एमजी क्लब के मध्य मैंच खेला गया। मैंच का उद्घाटन मुकेश गुप्ता मामा ने दोनो ही टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
एस.आर.के काॅलेज के ग्राउण्ड पर खेली जा रही समर क्रिके्रट लींग में एमजी क्लब की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 112 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी फिरोजाबाद एकेडमी की टीम ने तीन विकेट के नुकसान 113 रन बनाए। इस प्रकार फिरोजाबाद एकेडमी ने सात विकेट से मैंच जीत लिया।
आज का मैंन आफ द मैंच का पुरस्कार आर.के.काॅलेज आफ मैनेजमेंट द्वारा प्रदत्त फिरोजाबाद एकेडमी के मोनी को वरिष्ठ खिलाड़ी केके गुप्ता व निजाम साबिर द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान अध्यक्ष डीसी गुप्ता, सचिव अनिल लहरी, राहुल शर्मा आदि मौजूद रहे।