फिरोजाबाद। जिला वैटरन क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा स्व. राम लखन गुप्ता एवं कैलाश अग्रवाल की स्मृति में आयोजित जिला समर क्रिके्रट लींग में एमजी क्रिकेट क्लब फिरोजाबाद व एकलव्य शिकोहाबाद के मध्य मैंच खेला गया। जिसमें एक विकेट से एमजी क्रिक्रेट क्लब ने जीत हासिल की।
एस.आर.के. ग्राउण्ड पर आयोजित समर क्रिक्रेट लींग में मंगलवार को एकलव्य एकेडमी शिकोहाबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दस विकेट खोकर मात्र 82 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमजी क्रिक्रेट क्लब फिरोजाबाद की टीम ने 18 ओबरों में नौ विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाऐ। इस प्रकार एमजी क्रिक्रेट क्लब ने एक विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। आज का मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्व. अमित गर्ग स्मृति में वेटरन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डीसी गुप्ता द्वारा एमजी क्लब के मोहसन को प्रदान किया गया।