फिरोजाबाद: भारत और ऑस्ट्रेलिया विश्वकप के फाइनल मैच को लेकर लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

फिरोजाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। देश के लोगों को एक बार फिर विश्वकप जीतने की पूरी उम्मीद है। इसी को लेकर सुहागनगरी के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। हर कोई चाहता है विश्व कप के फाइनल में जीत भारत की हो।

भारतीय बल्लेबाज जिस प्रकार से प्रदर्शन कर रहे है, निश्चित रूप से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को परास्त करने में सक्षम रहेगी। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी एवं जसप्रीत बुमराह की फॉर्म ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर भारी पड़ेगी।
शौर्यदित्य अत्री (क्रिकेट खिलाड़ी)

भारतीय टीम 12 साल का इंतजार खत्म करेगी। रोहित शर्मा एवं विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन करते रहें है। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी एवं बुमराह जिस तरह की फॉर्म में है ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होगी।
पावन शर्मा (क्रिकेट कोच एल टाउन क्रिकेट अकादमी शिकोहाबाद)

विश्व कप में विराट कोहली एवं श्रेयस अय्यर की फॉर्म बेहतरीन रही है। ऑस्ट्रेलिया पर दोनों ही खिलाड़ी भारी पड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को रोकने के लिए मोहम्मद शमी एवं कुलदीप यादव को बेहतरीन प्रदर्शन करना पड़ेगा।
देश दीपक (खेल प्रेमी)

ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर रही है। परंतु भारतीय टीम को घरेलू मैदान एवं मौजूदा फार्म का फायदा मिलेगा और भारतीय टीम विश्व विजेता बनेगी।
नीरज तेजा (फिजीकल ट्रेनर)

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -