-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने की अपील

फिरोजाबाद। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर हिन्दू संगठनों में रोष व्याप्त है। शुक्रवार को हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश का पुतला फूंका। साथ ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने की भी अपील की।
शुक्रवार को बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कोटला चुंगी चैराहा पर बांग्लादेश का पुतला फूंका। इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं का नरसंहार किया जा रहा है। बहन और बेटियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। इसका विरोध करने वालों को जेल में डाला जा रहा है। बांग्लादेश सरकार पूरी तरह से हिंदुओं का शोषण कर रही है।
ऐसे में भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को अन्य देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मिलकर बांग्लादेश सरकार को सबक सिखाने का काम करना होगा और वहां रहने वाले हिंदुओं की सुरक्षा करनी होगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारत के हिंदू हाथों में हथियार उठाकर बांग्लादेश को सबक सिखाने का काम करेंगे। इस दौरान हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने भारत माता की जय और सनातन धर्म के जयकारे लगाए।