फिरोजाबाद। महापौर एवं नगर आयुक्त ने स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सहयोग से ‘‘स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता’’ हेतु वार्ड नं. 13 सरस्वती नगर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही क्षेत्रिय लोगों से उनकी समस्या सुन संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण कराएं जाने के निर्देश दिए।

महापौर कामिनी राठौर, नगर आयुक्त ऋषि राज ने निगम अधिकारियों के संग वार्ड नं. 13 सरस्वती नगर में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में सफाई व्यवस्था संतोष जनक मिली। वहीं विशेष संचारी रोगों की रोकथाम हेतु कीटनाशक दवाओं का छिड़काव होता पाया गया। महापौर ने कहा कि निगम क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए नियमित रूप से सीवरेज, कचरा प्रबंधन और जल निकासी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। प्रत्येक शिकायत का शीघ्र और प्रभावी निस्तारण किया जाए, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
नगर आयुक्त ने वार्डो में नियमित रूप से नाला-नालियों की सफाई कराने, नालियों से निकली सिल्ट को समय से उठवाने, क्षेत्र में एण्टीलार्वा, पाइरीथ्रम का छिडकाब कराने, खाली प्लाटों की सफाई कराने हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया। इस दौरान अधिशासी अभियंता तारकेश्वर पाण्डेय, जौनल सैनेटरी ऑफिसर संदीप भार्गव, क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विपन कुमार, अवर अभियंता जलकल अभिषेक कुमार, गोविंद कुमार, मनोज कुमार, अवर अभियंता निर्माण अजीत कुमार, क्षेत्रीय पार्षद कायम सिंह शंखवार आदि मौजूद रहे।