फिरोजाबाद। पर्यटन एवं संस्कृत मंत्री जयवीर सिंह ने सिरसागंज में पर्यटन व संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में आयोजित रामायण कॉन्क्लेव का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास के साथ-साथ देश की संस्कृति को संवर्धन, बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। विभिन्न जनपदों में देश के नामचीन कलाकारों के माध्यम से आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से मूल विरासत, सनातन संस्कृति, सांस्कृतिक धरोहर की यादें ताजा हो रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने मुझे पर्यटन एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए मुझे इस विभाग की जिम्मेदारी सौंपी, इस दायित्व का निर्वहन करते हुए संस्कृति विभाग के चयनित कलाकारों के माध्यम से प्रत्येक जनपद में कार्यक्रम आयोजित कराकर संस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है। नवरात्रि की प्रारंभ तिथि 22 मार्च से जिले के देवी मंदिरों में भजन-कीर्तन प्रदेश सरकार द्वारा कराया जाएगा। रामनवमी के दिन मंदिरों में अखंड रामायण का पाठ होगा।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में घर-घर को राममयी, देवीमयी बनाने, भारतीय संस्कृति को पुनर्स्थापित संवर्धन करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा आपके द्वार होगी। लोक कल्याण के लिए समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने एवं संस्कृति विरासत को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि रामायण कॉन्क्लेव का शुभारंभ जनपद चित्रकूट से हुआ और इसका समापन अयोध्या में होगा। इस दौरान प्रदेश के अन्य 13 जनपदों में भी कार्यक्रम आयोजित होंगे, इस दौरान कम से कम 2500 कलाकारों द्वारा अपनी-अपनी विधाओं का मंचन किया जायेगा।
पद्म श्री पुरूस्कार से सम्मानित, कालबेलिया लोकनृत्य को पहचान दिलाने वाली राजस्थानी लोक-नृत्यागंना गुलाबो सपेरा, पंडवानी गायन पदम विभूषण से सम्मानित तीजन बाई, छाऊ नृत्य के लिए मशहूर कलाकार सृष्टिधर महतो, रामलीला यश चैहान, भजन अभिलिप्सा पांडा, बृज क्षेत्र की मशहूर कलाकार, लोक-नृत्यांगना वंदना श्री और उनके साथी कलाकारों द्वारा बृज की होली, मयूर रास नृत्य, आदि प्रस्तुतियों ने श्रोताओं का मन मोह लिया। इस अवसर पर अयोध्या शोध संस्थान सांस्कृतिक कला केंद्र के निदेशक डॉ लव कुश द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सिरसागंज डा बुशरा बानो, शिकोहाबाद पुलिस क्षेत्राधिकारी पुलिस प्रवीण कुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।