फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर लगभग दोपहर 12 बजे वार्ड नंबर 32 के प्रत्याशी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। जिसमें एक युवा नेता ने शहर के प्रमुख उद्योगपति एवं पार्टी के महानगर के पदाधिकारी पर टिकट कटवाने के षड्यंत्र रचने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा काटा। सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान भाजपा कार्यालय पर प्रमुख उद्योगपति के साथ हाथापाई तक हुई। इस दौरान पार्टी के नगर निकाय चुनाव के सह प्रभारी गोपाल अंजान, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार पार्टी कार्यालय पर मौजूद रहे। इस संबंध में जब भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार से जानकारी चाही, तो उन्होंने कार्यालय पर किसी प्रकार का हंगामा न होने की बात कही है।
Related News
- Advertisement -