शिकोहाबाद: मेरी मांटी मेरा देश अभियान के तहत एकत्रित किये चावल

शिकोहाबाद। नगर के सभी वार्डों में अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी मांटी मेरा देश, अभियान वीरों को नमन माटी को वंदन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने ठेल खोमचों वालों से एक मुट्ठी चावल शहीदों के नाम से एकत्रित किये।

बृहस्पतिवार को चेयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता, सभासद माधुरी भारद्वाज और भाजपा नेत्री रश्मि गुप्ता के अलावा अन्य कार्यकर्ताओं ने सड़क किनारे ठेल खोमचा लगाने वाले लोगों से एक मुठ्टी चालव एकत्रित किये।

सर्वप्रथम भाजपा नेता राजीव गुप्ता ने एक मुट्ठी चावल कलश में डाल कर अभियान का शुभारंभ किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने लोगों से चावल एकत्रित किये। उन्होंने सभी लोगों से इस अभियान से जुड़ कर अपनी सहभागिता करने का आह्वान किया।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -