फिरोजाबाद। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हुई आंतकी घटना में शहीद हुए सैनिकों को कांग्रेस महानगर अध्यक्ष साजिद बेग के नेतृत्व में रसूलपुर टंकी स्थित शहीद चैक पर मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। श्रद्धांजलि देने वालों में पीसीसी सदस्य प्रकाश निधि गर्ग, वकार खालिक, शफात खान राजू, चाँद कुरैशी, नूरुल हूदा लाला राइन गांधी, मुजीब अंसारी, शोएब सिद्दीकी, खजांची सिंह, आबिद कुरैशी, अनीस बारसी, फैसल, अमन खान, बिलाल खान, राजाबाबू कुरैशी, नईम राइन, आसिफ कुरैशी, सलमान रहे।
Related News
- Advertisement -