फिरोजाबाद: शिक्षक संघ ने शिक्षक की विभिन्न समस्याओं को लेकर डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षकों की विभिन्न समस्याओ को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक केके यादव एवं वित्त लेखाधिकारी नरोत्तम शरण से मिला और उनको 28 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है।

सोमवार को उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चंद्र यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधि ने जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष शिक्षकों की विभिन्न समस्यों को रख समाधान कराने की मांग की। साथ ही कहा कि अगर हमारी 28 सूत्रीय मांगे 16 मार्च तक कोई समाधान नहीं होता है, तो संघ 17 मार्च को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा।

ज्ञापन देने वालों में शिक्षक संघ के मंत्री राजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेश चंद्र मिश्रा, ऑडिटर ओम प्रकाश यादव, संरक्षक रामकेश यादव, राघवेंद्र प्रताप सिंह, गोपाल दत्त शर्मा, राज किशोर यादव, अनुपम पचैरी, पंकज भारद्वाज, सत्येंद्र सिंह, मुकेश कुमार, विपिन चंद्र, सूर्य कुमार वर्मा, राजकुमार उपाध्याय, प्रभाकर शर्मा, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -