फिरोजाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित मिशन शक्ति योजना के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा नामित नोडल शिक्षक रीमा सिंह यादव ने निर्देशन में अलीनगर केंजरा स्कूल में सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
सुलेख प्रतियोंगिता जूनियर में भूमि प्रथम, गुंजन द्वितीय, कृषा एवं भावना ने तृतीय स्थान पर रही। प्राइमरी से तनु ने प्रथम, गुंजन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनीता यादव सहायक अध्यापक जूनियर स्कूल व रेनू यादव एवं संचालन सुरेखा यादव सहायक अध्यापक प्राइमरी स्कूल द्वारा किया गया।
इस अवसर रीमा सिंह यादव ने महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि घरेलू हिंसा को बर्दाश्त करना भी अपने आप में एक अपराध है। अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करना चाहिए। साथ ही कहा कि बालक-बालिकाओं में बिना किसी भेदभाव के उनका लालन पालन करना चाहिए। आज हर क्षेत्र में महिलाऐं पुरूषो से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं और देश का नाम रोशन कर रही है।