फिरोजाबाद: आईसीएससी बोर्ड में भी बालिकाओं का दबदबा

-क्राइस्ट द किंग इंटर कालेज का इंटर व हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

फिरोजाबाद। यूपी और सीबीएसई बोर्ड के बाद शनिवार को आईसीएससी बोर्ड ने भी परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। क्राइस्ट द किंग इंटर कालेज के 141 छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए। जबकि हाईस्कूल के 215 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

आईसीएससी बोर्ड में क्राइस्ट द किंग इंटर कालेज के इंटर विज्ञान वर्ग में सूरज गुप्ता को 96.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं आयुषी यादव ने 94.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रही। साहिल जैन ने 93 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वहीं काॅमर्स में प्रियल गुप्ता 86.75 प्रतिशत, जाहन्वी वशिष्ठ 85.75 प्रतिशत, डिंपल शर्मा 85.50 प्रतिशत प्राप्त किये। वहीं हाईस्कूल में अमर हुसैन और यश वर्धन को 98 प्रतिशत, देवदत्त तिवारी को 96.80 प्रतिशत और तन्वी दुबे को 96.60 प्रतिशत अंक मिले।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -