फिरोजाबाद: शिविर में बेटियों ने सीखे आत्मरक्षा के गुण

फिरोजाबाद। जब बेटियां घर से बाहर जाती हैं और जब तक लौटकर घर नहीं आ जाती, तब तक हर एक मां बाप को उनकी चिंता रहती है। इसी उद्देश्य से बेटियों को अपनी आत्मरक्षा हेतु जायंट्रस ग्रुप आफ महिला शक्ति द्वारा 15 दिवसीय आत्मरक्षा शिविर आयोजित किया गया था। जिसका शनिवार को विधिवत समापन किया गया।

जायंट्स ग्रुप आफ महिला शक्ति द्वारा 15 दिवसीय आत्मरक्षा शिविर का समापन समारोह शनिवार को सीबी गेस्ट हाउस में किया गया। शिविर में ओबीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा 7 से 11 तक की छात्राओ को प्रशिक्षण दिया गया। बेटियों प्रशिक्षकों ने अपनी आत्मरक्षा के बचाव गुण बताए।

समिति अध्यक्षा पूनम गुप्ता ने बताया कि शिविर में लगभग 100 बेटियों ने प्रशिक्षित शिक्षक सत्यम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशासनिक निर्देशिका प्राची अग्रवाल ने बताया की प्रशिक्षण के दरमियान बच्चों को सिखाया गया कि वह बैग, पेंसिल, कॉपी या किसी भी वस्तु को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकते हैं।

वित्त निर्देशिका राखी बंसल ने कहा कि महिला शक्ति इस तरह के शिविर और लगवाएगी। जिससे बेटियां अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकें। ओबीएम स्कूल की डायरेक्टर मिली मित्तल की भूमिका सराहनीय रही। इस दौरान राधिका अग्रवाल, कल्पना राजोरिया, रेखा यादव के अलावा समिति की पदाधिकारी व सदस्या मौजूद रही।

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

Related News

- Advertisement -