फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में शब्दम संस्था के पर्यावरण मित्र द्वारा यंग स्काॅलर्स एकेडमी के सभागार में विद्यार्थियों को तम्बाकू से होने वाली बीमारियों एवं इसके दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराया गया।
पर्यावरण मित्र दीपक औहरी ने तम्बाकू से होने वाली हानियों के विषय में बताते हुए कहा कि इससे न केवल कैंसर जैसा असाध्य रोग, बल्कि हड्डियाॅ कमजोर हो जाती हैं। पाचन शक्ति पर प्रभाव पडने से शारिरिक कमजोरी तथा खाॅसी, सांस फूलना और दमा जैसा रोग भी हो जाता है। उन्होंने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं से आग्रह किया कि प्रति विद्यार्थी कम से कम दो व्यक्तियों से तम्बाकू का इस्तेमाल करने से होने वाली हानियाॅ बताकर उन्हें रोकने का अनुरोध करेे।
कार्यक्रम के अंत में पर्यावरण मित्र मोहित ने सभी को धन्यवाद देते हुए तम्बाकू निषेध हेतु जहाॅ तक संभव हो सके प्रयास करें। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रबंधक डाॅ एके आहूजा, निदेशक डाॅ संजीव आहूजा, निदेशिका ईशा आहूजा, प्रधानाचार्य योगेश श्रीवास्तव तथा समस्त शिक्षकगण का विशेष सहयोग रहा।