फिरोजाबाद। टैबलेट और स्मार्ट फोन के जरिए सरकार युवाओं को सीधे सूचना तकनीकी और प्रौद्योगिकी से जोड़ रही है। जिससे आगे की पढ़ाई को बेहतर और आसान बनाया जा सके। इसी के चलते नगला बीच स्थित माॅ दुर्गा प्राइवेट आईटीआई काॅलेज में लगभग 54 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किये। टेबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से झूम उठे। माॅ दुर्गा प्राइवेट आईटीआई काॅलेज के प्रबंधक विनोद कुमार ने 54 छात्राओं को टेबलेट प्रदान किये। उन्होंने कहा कि सरकार बच्चों को तकनीकी और प्रौद्योगिकी शिक्षा से जोड़ने के लिए टेबलेट बांट रही है। जिससे छात्र-छात्राऐं इसका सद्पयोग कर अपनी आगे की पढ़ाई में लाभ ले सकते है। इस दौरान संजीव कुमार, अजय कुमार, विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।
Related News
- Advertisement -