फिरोजाबाद। आईवी इंटरनेशनल स्कूल में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप बड़े ही धूमधाम से मनाय गया।
शिक्षक दिवस पर शिक्षकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पासिंग द बॉल, गेस द मूवी, गेस द सॉन्ग एवं अन्य प्रतियोगिताएं कराई गई। गायन एवं नृत्य की प्रस्तुति पर शिक्षिकाओं ने जमकर धमाल मचाया।
प्रतियोगिताओं में अव्वल अध्यापकों को छात्र-छात्राओं के द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यालय की डायरेक्टर श्रीदेवी के द्वारा सभी अध्यापक एवं अध्यापकाओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या नंदिनी यादव ने सभी लोगों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रदान की।