-नगर के शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
शिकोहाबाद। जेएस विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगोली, गायन एवं नृत्य की प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विश्वविद्यालय के प्राविधिक संकाय से दिव्यांशु गुप्ता को एकेडमिक वर्ष 2022-23 का बेस्ट टीचर अवार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के महानिदेशक डॉ. गौरव यादव ने सभी अध्यापकों का आभार व्यक्त किया। नर्सिंग विभाग में फेयरवेल पार्टी का भी आयोजन किया गया। जिसमे नर्सिंग थर्ड ईयर के छात्र-छात्राओं ने फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।विश्विद्यालय के कुलाधिपति डॉ. सुकेश कुमार, प्रति कुलाधिपति डॉ.पीएस यादव, कुलपति डॉ. बीपी अग्रवाल, वाइस चेयरपर्सन डॉ. गीता यादव, ट्रस्टी अशोक कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.हिमांशु यादव, डॉ.शुभम यादव मौजूद रहे। संचालन छबिलाल सिंह एवं आकांक्षा यादव ने किया।
वहीं ब्लूमिंग बड्स सी.सै. स्कूल में शिक्षक दिवस पर प्रबंधक राज पचैरी और प्रधानाध्यापिका सुमनलता पचैरी ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गणित के वरिष्ठ शिक्षक आदेश कुमार अवस्थी व कला शिक्षिका रितु यादव को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिये ‘गुरू वशिष्ठ’ सम्मान से सम्मानित किया। बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में प्राचार्या प्रो. गीता यादवेन्दु के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें ब्यूटी सिंह तथा असिस्टेन्ट प्रोफेसर पूजा राजपूत ने संयोजन किया। मुख्य अतिथि को प्राचार्या ने माला पहनाकर व उपहार भेंट कर सम्मानित किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गुंजन द्वितीय स्थान पर अमृता एवं तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से श्वेता एवं सुम्बुल रहीं। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में भी शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्या एकता शर्मा ने स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित किया।